पालघर में दर्दनाक हादसा: 12वीं मंजिल से गिरकर 4 साल की बच्ची की मौत, खिड़की में नहीं थी सुरक्षा ग्रिल

4 sal ki bachchi

महाराष्ट्र. के पालघर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 12वीं मंजिल पर मौजूद एक घर में मां 4 साल की बच्ची के साथ बाहर जाने की तैयारी ही कर रही थी कि, कुछ ही पल में बच्ची खिड़की से बाहर पलट गई। मां ने 12वीं मंजिल से झांककर देखा तो वो समझ चुकी थी कि अब उसकी बच्ची जिंदा नहीं बची होगी। चिख चिख कर मां ने सभी को बुलाया लेकिन कुछ ही पल में सब खत्म हो गया और मां की दुनिया उजड़ गई।

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, बच्ची अपनी मां के साथ एक रिश्तेदार के घर आई थी. जब दोनों लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी मां ने बच्ची को कुछ देर के लिए खिड़की के पास रखे शू-रैक पर बैठा दिया और खुद किसी अन्य काम में व्यस्त हो गई. इस दौरान बच्ची थोड़ी हिली और खुली खिड़की से नीचे गिर गई. दुर्भाग्यवश, खिड़की में सुरक्षा ग्रिल नहीं लगी थी, जिससे बच्ची का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नीचे जा गिरी.

4,850 करोड़ का लोन, 72 सैन्य वाहन…चीन की गोदी में बैठे मुइज्जू ने गलती सुधारी, तो भारत ने भर दी मालदीव की झोली ; दोनों देशों के बीच हुए 8 समझौते
बच्ची की मौके पर हुई मौत
गिरते ही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में दुर्घटनावश मृत्यु (Accidental Death) का केस दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

पूरी घटना CCTV में कैद, क्या मिलती है सीख ?
बच्ची की 12वीं मंजिल से गिरते ही मौत हो गई। यू पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। वीडियो देख लोग हैरान रह गए। वहीं इस वीडियो से सीख मिलती है कि माता-पिता को जब बच्चा छोटा होता है तो और भी ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता होती है।

एयर इंडिया की विमान में महिला ने दिया बच्चे को जन्म : मां और नवजात दोनों स्वस्थ, क्रू मेंबर्स और पायलट ने निभाई अहम भूमिका
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि कहीं इस पूरी घटना में लापरवाही थी की कोई और वजह थी। हालांकि, बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है, खासकर ऊंची इमारतों में रहने वाले परिवारों के लिए यह हादसा किसी चेतावनी से कम नहीं है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *