‘मैं भगवान शिव का भक्त, सारा जहर निगल लेता हूं…,’ पीएम मोदी असम दौरे पर; कांग्रेस को लगाई लताड़, बोले- 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल

modi siv bhakt

PM Modi Assam Visit: पीएम नरेंद्र मोदी असम दौरे पर हैं। दौरे के अंतिम आज (14 सितंबर) प्रधानमंत्री मोदी ने 6300 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यस किया। मोदी ने दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों को जमकर लताड़ लगाई। पीएम ने कहा- मैं भगवान शिव का भक्त हूं। सारा जहर निगल लेता हूं। मुझे कितनी भी गालियां दें। लेकिन बेशर्मी के साथ जब किसी और का अपमान होता है, तो मुझसे रहा नहीं जाता है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मेरे लिए तो मेरी जनता ही भगवान है। मेरे भगवान के पास जाकर मेरी आत्मा की आवाज वहां नहीं निकलेगी तो कहां निकलेगी, यही मेरे मालिक हैं, पूजनीय हैं, 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल हैं।

पीएम मोदी शनिवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। वे यहां खानापारा में पशु चिकित्सा मैदान में महान गायक भूपेन हजारिका की विशेष श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने भूपेन दा का मखौल उड़ाकर गलत किया, भारत के सपूत का कांग्रेस अपमान करती है। मैं जानता हूं इनकी पूरी कौम मुझ पर टूट पड़ेगी कि मोदी फिर से रोना रोने लगा, मेरे लिए तो मेरी जनता ही भगवान है। मेरे भगवान के पास जाकर मेरी आत्मा की आवाज वहां नहीं निकलेगी तो कहां निकलेगी, यही मेरे मालिक हैं, पूजनीय हैं, 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल हैं। नामदार जब कामदार की पिटाई करते हैं, दर्द के कारण कामदार के मुंह से आवाज निकल जाए तो नामदार उनको और पीटते हैं, ऐसा अहंकार सार्वजनिक जीवन में शोभा नहीं देता है।ॉ

1962 में चाइना के साथ जो जंग हुई, उसके बाद पंडित नेहरू ने जो कहा था, नॉर्थ ईस्ट के लोगों के घाव आज नहीं भरे हैं, कांग्रेस की अगली पीढ़ी उन पर नमक छिड़क रही है। मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं, मुझे कितनी भी गालियां दें। लेकिन बेशर्मी के साथ जब किसी और का अपमान होता है, तो मुझसे रहा नहीं जाता है। आप मुझे बताएं, भूपेन दा को भारत रत्न देने का मेरा फैसला सही या नहीं है।

मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा

साथियों, ऑपरेशन सिदूंर के बादकल मेरा पहली बार असम आना हुआ। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर को जबरदस्त सफलता मिली। इसलिए आज मां कामाख्या की धरती पर, एक अलग ही पुण्य अनुभव हो रहा है। ये भी सोने पर सुहागा है कि यहां जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इसकी आप सबको बधाई। मैंने लाल किले से श्रीकृष्ण को याद किया था। हमारा ये मंगलदोई तो वह स्थान है, यहां संस्कृति की त्रिवेणी में भविष्य का गौरव का है।

देश के विकास में नॉर्थ ईस्ट की अहम भूमिका

पीएम मोदी बोले- हर चुनाव में हिमंता और उनकी टीम को बार-बार यहां समर्थन मिल रहा है, हाल के पंचायत चुनाव में बीजेपी को भारी जीत दिलाई है। भाजपा सरकार भारत के विकास का असम को ग्रोथ इंजन बनाने का काम कर रही है। हमारी सरकार टॉप कनेक्टेड स्टेट और हेल्थकेयर में संपन्न कर रही है। साथियों, पूरा देश आज विकसित भारत के निर्माण के लिए साथ होकर आगे बढ़ रहा है। हमारे नौजवान साथियों के लिए विकसित भारत सपना और संकल्प है। हमारे नॉर्थ ईस्ट की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है।

आज पीएम मोदी के कार्यक्रम

पीएम नुमालीगढ़ में 5000 करोड़ से ज्यादा की लागत वाले बायो एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 7000 करोड़ से ज्यादा की लागत वाले पेट्रो फ्लूइडाइज़्ड कैटेलिटिक क्रैकर यूनिट की आधारशिला भी रखेंगे। वे दोनों जगहों पर जनसभा करेंगे। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि नुमालीगढ़ में नीम के पौधों की कॉरिडोर तैयार किया गया है। मोदी 2.6 किलोमीटर लंबे इस नीम कॉरिडोर से होकर गुजरेंगे। सरमा ने इसकी वीडियो क्लिप शेयर की।

सरकार का फोकस नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी पर

पीएम ने कहा- किसी भी क्षेत्र विकास के लिए तेज कनेक्टिविटी जरूरी है। इसलिए हमारी सरकार का फोकस नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी पर रहा है। 5G, इंटरनेट, रेल, रोड, हवाई कनेक्टिविटी से टूरिज्म का विस्तार हुई, विकास हुआ। इससे नौजवानों को रोजगार मिला है। आजादी के 6 दशक तक दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही, असम में दशकों तक कांग्रेस रही, लेकिन कांग्रेस ने 60-65 सालों में ब्रह्मपुत्र पर केवल 3 पुल बनाए, फिर आपने हमे काम करने का मौका दिया, हमारी सरकार ने 10 साल में 6 बड़े ब्रिज बना दिए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *