तखतपुर में गौ हत्या मांस बिक्री पर हिंदू संगठन का आंदोलन, पुलिस पर गंभीर आरोप”

baidak

तखतपुर। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गौ हत्या कर मांस बिक्री के मामले को लेकर हिंदू संगठन ने राम मंदिर में सर्व समाज के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की, जिसमें सभी समाज ने मामले की कड़ी निंदा की. बैठक में हिंदू संगठन ने जिम्मेदार अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए दोषी के घर बुलडोजर कार्रवाई व गौ मांस खाने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार नहीं करने पर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नगर बंद सहित आंदोलन की चेतावनी दी.

बता दें कि 16 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी के दिन तखतपुर नगर के मिशन कंपाउंड के एक घर में गौ हत्या कर मांस को काट कर बिक्री करते हुए दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. मुख्य आरोपी साहुल मसीह एवं संजय खेश को हिन्दू संगठन की टीम ने पकड़ कर तखतपुर पुलिस के हवाले किया था. आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में मांस खाने वाले कई लोगों के नाम सामने आए थे, जिसमें सात लोगों की गिरफ्तारी और हुई थी.

मुख्य दो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, लेकिन हिन्दू संगठन के लोगों का कहना है कि इस मामले में और भी आरोपी हैं उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है, जबकि हिंदू संगठन ने सीसीटीवी फुटेज सहित नाम भी बताया है. इसके बाद भी तखतपुर पुलिस आरोपियों को अभय दान दे रही है, जिससे नाराज हिंदू संगठन के लोगों ने आज सर्व समाज के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें जल्द कार्रवाई नहीं होने पर नगर बंद सहित आंदोलन की बात कही.

पुलिस की भूमिका पर संदेह, दोषियों को बचाया जा रहा : निहाल साहू
इस मामले में भाजपा युवा नेता निहाल साहू ने तखतपुर पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोषियों को बचाने की बात कही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहे हैं जो नामजद है जिनको पुलिस ने सरकारी गवाह बनाने की बात कहते हुए छोड़ दिया है, जबकि सीसीटीवी फुटेज में गौ हत्या कर मांस बिक्री के दिन उस घर में उन लोगों की घुसने और निकलने का फुटेज सामने आया है. एक विशेष समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों के प्रमुख रूप से नाम सामने आने बाद भी टीआई द्वारा उन पर कार्रवाई नहीं करना ऐसा लगता है कि कही से दबाव आ रहा है. इस मामले में पुलिस की भूमिका पर संदेह है.

एसडीएम, कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन सौंपकर देंगे अल्टीमेटम : भाजपा नेता
भाजपा नेता धनंजय सिंह क्षत्रिय ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गाय की हत्या कर उसके मांस को काट कर बिक्री करने और खाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी से हिन्दू संगठन संतुष्ट नहीं है. वहां मिले गौ वंश के अवशेषों को देखकर लग रहा था कि वो एक से डेढ़ क्विंटल का होगा और उसके मांस की बिक्री भी हुई है, लेकिन गिरफ्तारी सिर्फ कुछ लोगों की हुई है. उन्हाेंने कहा, जिस घर में आरोपियों ने गौ वंश को काटा था उस घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की गई थी. इस मामले में नगर पालिका और प्रशासन गोलमोल जवाब देकर बचने का प्रयास कर रहे हैं. इस मामले में सोमवार को एसडीएम, कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया जाएगा. अगर उसके बाद भी तीन दिवस के भीतर कार्रवाई नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

गौ हत्या में संलिप्त लोगों की चर्च से होगी सदस्यता रद्द : मसीह समाज
सर्व समाज की बैठक में सभी मसीह समाज क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाइटी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए लिखित में आवेदन दिया है, जिसमें गौ हत्या कर मांस बिक्री करने व खाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने में सहयोग करने सहित उस व्यक्ति की चर्च से सदस्यता रद्द करने की बात कही गई है. मसीह समाज ने बताया कि आरोपी साहुल मसीह और संजय खेस पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है, इसलिए उनकी सदस्यता किसी भी चर्च में नहीं है. तखतपुर नगर में तीन चर्च हैं. इन चर्चों के अलावा किसी भी व्यक्ति द्वारा अन्य जगह में प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है तो इसकी जवाबदेही स्वयं की होगी. इस पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है.

मुस्लिम समुदाय ने कहा – गौ हत्या सनातन परंपरा के विरुद्ध
मुस्लिम समाज ने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई गौ हत्या और मांस बिक्री की कड़ी निंदा की है. समाज के पदाधिकारियों ने यह सामाजिक एकता, धार्मिक संवेदनाओं को गहरा आघात पहुंचाता है. गौ हत्या जैसी घटना हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत एवं सनातन परंपरा के विरुद्ध है, जो हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करती है एवं पूरे नगर में रोष एवं अशांति का वातावरण उत्पन्न करती है. हम मुस्लिम समुदाय इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. गौ हत्या पशु क्रूरता का एक घोर उदाहरण है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *