बिजली दरों और ईडी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का बरेला घेराव

bijali5

मुंगेली। छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में बढ़ोतरी और ईडी की हालिया कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जरहागांव ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज बरेला बिजली कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। वहीं युवा कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में पुतला दहन किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर ब्लॉक मुख्यालय जरहागांव से रैली निकालकर कांग्रेसजनों ने बरेला बिजली कार्यालय पहुंचकर बढ़ती बिजली दरों और जर्जर सड़कों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि भाजपा सरकार ने चौथी बार बिजली दरों में बढ़ोतरी कर आम जनता और किसानों पर आर्थिक बोझ डाल दिया है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे, गैर-घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे और किसानों के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। इसके अतिरिक्त स्थानीय समस्याओं पर भी ध्यान आकर्षित किया गया।

इन मुद्दों पर जताया विरोध
कांग्रेसियों ने जिन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया उनमें बरेला से मनियारी पुल तक की जर्जर सड़क, स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल में शिक्षकों की कमी, बरेला बायपास की मरम्मत, नगर पंचायत में हो रही अनियमितताएं, जरहागांव तालाब में जलकुंभी की समस्या, अघोषित बिजली कटौती और मुख्य मार्गों में मवेशियों से हो रही दुर्घटनाएं शामिल हैं।

ईडी की कार्रवाई के विरोध में किया पुतला दहन
दूसरी ओर ईडी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र को हिरासत में लिए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने बरेला बिजली ऑफिस के सामने पुतला दहन किया। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा, “प्रदेश सरकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।”युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छेदइया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र को उनके जन्मदिन पर हिरासत में लेना द्वेषपूर्ण राजनीति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ में पुतला दहन किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में थानेश्वर साहू, संजीत बनर्जी, चुरावन मंगेशकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *