देह व्यापार धंधे से छुड़ाई गईं छत्तीसगढ़ की 41 लड़कियां

deh vyapar

रायपुर. रोहतास (बिहार) के रेड लाइट एरिया से रेस्क्यू की गईं छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिगों को पुलिस लेकर आ गई है। रायपुर जिले की चार नाबालिगों को नारी निकेतन में रखा गया है, जबकि बाकी नाबालिग जिस जिले की थीं, वहां की पुलिस लेकर चली गई है। एसएसपी रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि नाबालिगों का बयान लिया जाएगा। उसके बाद उन्हें बहला फुसलाकर या किसी तरह का झांसा देकर ले जाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

बिहार की पुलिस ने पिछले हफ्ते रोहतास में छापेमारी की थी। उस दौरान रेड लाइट एरिया संचालित करने वाले तो फरार हो गए, लेकिन वहां रखी गईं नाबालिगों को पुलिस ने उनके चंगुल से छुड़ाया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उनमें छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग हैं।

उन्हें यहां के अलग-अलग जिलों से रेड लाइट एरिया संचालित करने वाले रैकेट के सदस्य बहला फुसलाकर ले गए थे। नाबालिगों से पूछताछ से ही पता चला कि उनके परिजनों से कहा गया था कि नाबालिगों को स्टेज और पार्टियों में परफार्मेंस देना होगा। इससे उन्हें अच्छे पैसे मिलेंगे।

लेकिन बिहार ले जाने के बाद उन्हें गलत काम करने के लिए मजबूर किया जाने लगा। रेड लाइट एरिया के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतास में नटवर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों को लाकर जबरन गलत काम करवाया जाता है। इसके बाद एक एनजीओ की मदद से छापा मारा गया और सभी को छुड़ाया गया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *